पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर करेगी भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज : बलकीश राज
राष्ट्रीय महामंत्री से मुलाकात कर पंजाब के राजनीतिक हालातों पर की चर्चा
दिल्ली/मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): भारतीय जनता पार्टी एस.सी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बलकीश राज पूर्व प्रिंसिपल के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। उन्होंने तरूण चुघ को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर पंजाब की राजनैतिक परिस्थितियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता शंभू नाथ भारती मोजोवाल भी शामिल हुए। बलकीश राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नियत व नीति से पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है। मोदी ने महिलाओं, युवाओं, गरीबों एवं किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कई नीतियां बनाई व लागू की हैं। इन नीतियों का लाभ जरूरतमंद लोगों तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रहा है और लोग मोदी का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये, युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत पंद्रह हजार रुपये व पांच लाख तक का ऋण, उज्ज्वला जोयना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस कुनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद गरीब परिवारों को पक्का मकान, शौचालय जोयना के तहत मुफ्त लैट्रिन बना कर देने एवं आयुष्मान भारत के तहत पाँच लाख रूपए के मुफ़्त ईलाज की योजना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुई हैं। इन सब योजनाओं से लोगों को काफी फायदा हुआ है। तरुण चुघ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को पंजाबियों से खास प्यार है। सिखों की काली सूची से नाम हटा कर, लंगर पर जीएसटी खत्म करके, करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण करके और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को अफगानिस्तान से पूरे मान-सम्मान के साथ भारत लाकर प्रधानमंत्री मोदी ने यह सबूत दिया है कि वह सिख भाईचारे का विशेष सम्मान करते हैं। बलकीश राज ने तरूण चुघ को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस बार पंजाब की समझदार जनता तेरह की तेरह सीटों पर भाजपा को जीत दिलाएगी। इस समय उनके साथ बीसी मोर्चा के वरिष्ठ नेता शिवराम मस्तान व मंडल अध्यक्ष भुलत्थ दिलबाग सिंह रियाड़ मौजूद थे।

Previous articleजानकारी देते कुलविंदर विर्क, एसएचओ मुकेरियां जोगिंदर सिंह, एसएचओ हाजीपुर अमरजीत कौर
Next articleचंडीगढ़ में आयोजित डेलीगेट बैठक में शामिल हुए वालिया