मंत्री ने वार्ड नंबर 2 में 21 लाख रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि शहर में शुरु किए गए विकास कार्यों को तय समय में पूरा किया जा रहा है और कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। वे वार्ड 2 में करीब 21 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गली के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि पहले स्थान पर करीब 8 लाख रुपए की लागत से सीवरेज का काम करवाया गया था और अब यहां गटका डालकर तारकोल का काम करवाया जाएगा। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समय-समय पर कार्य की क्वालिटी को चैक करेंं। निर्माण कार्य में कोताही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा शहर की अन्य बुनियादी जरुरतों को पूरा करने के लिए भी कार्य चल रहा है। शहर वासियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाए गए हैं। प्रदेश वासियों को 600 यूनिट नि:शुल्क बिजली दी जा रही है। करीब एक दशक से खराब चिंतपूर्णी रोड का निर्माण करवाया गया, होशियारपुर में तहसील की नई ईमारत के कार्य की शुरुआत करवाई गई व इसके अलावा होशियारपुर में सरकारी मैडिकल कालेज की स्थापना की जा रही है। ऐसे अनेक विकास के प्रोजैक्ट तो केवल सिर्फ होशियारपुर में ही चल रहे हैं। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, पार्षद एडवोकेट लवकेश ओहरी, आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव सतवंत सिंह सियाण, एक्सियन कुलदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, किरण बहन, राजा, वरिंदर वैद के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Previous articleਮਾਡਰਨ ਗਰੁੱਪ ਆਫ ਕਾਲਜਿਸ ਵਿਖੇ ਹੋਈ ਪਲੇਸਮੇਂਟ ਡ੍ਰਾਈਵ ਵਿਚ ਹੋਈ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਚੋਣ
Next articleਸੰਤ ਨਿਰਮਲ ਦਾਸ ਗੱਦੀ ਨਸ਼ੀਨ ਬਾਬੇਜੌੜੇ ਨੂੰ ਇੰਗਲੈਂਡ ਦੀਆਂ ਸੰਗਤਾਂ ਨੇ ਕੀਤਾ ਸਨਮਾਨਿਤ