फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): तनमन सेवा सोसायटी की ओर से आज सोसायटी के प्रधान पंकज चड्ढा की अध्यक्षता में 10 जरूरतमंद परिवारों को एक महीने का राशन भेंट किया गया। गौशाला रोड स्थित श्री कृष्ण मंदिर गौशाला में आयोजित इस राशन वितरण समागम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (पीस पोस्टर) लायन गुरदीप सिंह कंग ने करवाया। उन्होंने तनमन सेवा सोसायटी के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये बहुत ही सहायक बनते हैं। उन्होंने कहा कि पेट की भूख का दर्द वही जान सकता है जिसने इसे महसूस किया हो। परमात्मा ने जिन्हें समर्था दी है, उन्हें इस तरह के पुन्य कार्यों से कभी मूंह नहीं मोडऩा चाहिये। साथ ही उन्होंने उपस्थितों से अन्न का अनादर न करने की अपील भी की। कंग ने कहा कि आम तौर पर संपन्न लोग खाने के बाद जितना अन्न बेकार मान कर फैंक देते हैं, उतना अन्न किसी गरीब के पेट की भूख को शांत करने के लिये सहायक हो सकता है। इसलिये अन्न को किसी भी सूरत में बर्बाद नहीं किया जाना चाहिये। विवाह-शादी जैसे समागमों में भी यदि खाना बच जाये तो उसे फैंकने की बजाय गरीबों में बांटना चाहिये। इस तरह की आदत डालने से बहुत सारे भूखे लोगों का पेट भरा जा सकता है। इस अवसर पर मदन मोहन खट्टर, वी.के गोगना, राम लुभाया, अशोक बत्तरा, ज्ञान चंद, संजीव गुप्ता, अमित पुरी, मनोज मिड्डा, अशोक कुमार, गुरजीत सिंह, प्रेम बब्बर आदि उपस्थित थे।