एंटी लार्वा टीमों ने किया नर्सिंग कॉलेजों की छात्राओं के सहयोग से शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.बलवीर सिंह द्वारा किए जा रहे डेंगू विरोधी विशेष प्रयासों के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.पवन कुमार के निर्देशानुसार जिला एपीडिमोलोजिस्ट कम नोडल अधिकारी डॉ.जगदीप सिंह के नेतृत्व में जिले भर में डेंगू विरोधी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। शहर में चलाए गए इस अभियान में एंटी लार्वा टीमों, ब्रीडिंग चेकर्स के अलावा नर्सिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर सर्वे किया व जिन घरों में मच्छरों का लार्वा पाया गया, उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ.पवन कुमार शगोत्रा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों और उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक डेंगू विरोधी अभियान शुरू किया गया है।
जिसका आगाज आज जिले भर के अधिकारियों, समस्त फील्ड स्टाफ एवं नर्सिंग विद्यार्थियों को सम्मिलित करते हुए गठित टीमों द्वारा विभिन्न गतिविधियों करते हुए की गई। सर्वेक्षण टीमों द्वारा लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि गठित प्रत्येक टीम द्वारा प्रतिदिन 100 से 150 घरों का सर्वेक्षण किया जाएगा, ताकि हम डेंगू मच्छरों के पनपने के सभी कारणों को खत्म करने और डेंगू की पूर्ण रोकथाम के अपने लक्ष्य तक पहुंच सकें। डॉ.जगदीप सिंह ने बताया कि शहर में 10 एंटी लार्वा टीमों ने नर्सिंग कॉलेजों की छात्राओं के सहयोग से शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने घर-घर जाकर मच्छरों के लार्वा की जांच की और अलग-अलग कंटेनरों से पानी निकालकर मच्छरों के लार्वा को मौके पर ही नष्ट कर दिया। मच्छरों के लार्वा को रोकने के लिए लार्विसाइड स्प्रे और स्वास्थ्य शिक्षा व अन्य उपाय किए गए क्योंकि लोगों के सहयोग के बिना डेंगू को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है।