मानसर,(राजदार टाइम्स): डी.एम आदर्श पब्लिक सीनियर सकैंडऱी स्कूल चनौर में छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए रोजगार व कुशलता संबंधी छात्रों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी विक्रम शर्मा व जिला कॉडिनेटर अश्विनी कुमार मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए।विक्रम सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज छात्रों को कुशलता आधारित शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यकता है। कुशल छात्र ही कुशल बारत का निर्माण करेंगे। अश्विनी कुमार ने रोजगार संबंधी सरकारी नीतियों से छात्रों को अवगत करवाया। उद्योग, तकनीकि, भोजन आदि छेत्रों में उभरते रोकागार के अवसरों पर उन्होंने प्रकाश डाला, तांकि छात्र भविष्य में सही कोर्स का चुनाव करके आसानी से आजीविका कमा सके।प्रिंसिपल गुलशन कुमार ऋषिराज एवं चेयरपर्सन श्रीमती स्नेह लता ने मुख्य अतिथियों का छात्रों को दिये गये किमती समय के लिए धन्यवाद किया। दोनों अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य पर समूह अध्यापक उपस्थित थे। जिन्होंने भी रोजगार से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रापत की।