डिप्टी डायरेक्टर चमन लाल का वेटनरी इंस्पेक्टर एसोसिएशन द्वारा स्वागत
पंजाब सरकार की नीतियों को पशुपालकों तक पहुँचाएँगे – डॉ. चमन लाल
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): बीते दिनों पशुपालन विभाग होशियारपुर में डॉ.चमन लाल ने बतौर डिप्टी डायरेक्टर पदभार संभाला। वेटनरी इंस्पेक्टर एसोसिएशन मुकेरियां द्वारा वेटनरी इंस्पेक्टर रुपिंदर सैनी के नेतृत्व में डॉ.चमन लाल का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। वार्तालाप के दौरान डिप्टी डायरेक्टर डॉ.चमन लाल ने विश्वास दिलाया कि वे सौंपी गई, जिम्मेदारी को पूरी लगन और तनदेही से निभाएँगे और पशु चिकित्सा निरीक्षकों को दरपेश मुश्किलों का अपने स्तर पर बनता हल करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि वे पंजाब सरकार की नीतियों को पशु पालकों तक पहुँचाएँगे। उन्होंने विभाग के समूचे स्टाफ को भी हिदायत की कि वे अपनी ड्यूटी को तनदेही और पूरी लगन से निभाएँ ताकि पशु पालकों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े और पशु पालन के धंधे को और प्रफुल्लित किया जा सके। इस मौके पर वेटनरी इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह, सचिन, मनप्रीत सिंह, रिषु, जतिंदर, मनदीप सिंह पन्नू, विकास, अमनजीत, सतविंदर, विकास राय, लखवीर सिंह, हरमनदीप, नीरज कुमार, पुनीत प्रभाकर, रोहन मिन्हास, रोहित सिंह, पुनीत कुमार आदि हाजिर थे।