अब तक मंडियों में पहुंचा 84821 मीट्रिक टन गेहूं 84690 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

टांडा,(राजदार टाइम्स): डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने टांडा रेल हैड व गोदाम का दौरा करते हुए गेहूं की लिफ्टिंग मूवमेंट का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीदे गए गेहूं की लिफ्टिंग तुरंत करवाई जाए। इस दौरान उनके साथ एस.डी.एम टांडा व्योम भारद्वाज भी मौजूद थे। डिप्टी कमिश्नर ने एस.डी.एम टांडा को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि गेहूं की अदायगी में किसी तरह की देरी न की जाए। उन्होंने खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि मंडियों में खरीदे गए गेहूं की लिफ्टिंग में तेजी लाना उनकी जिम्मेदारी है औऱ वे यकीनी बनाए कि मंडियों में गेहूं बेचने आए किसानों की किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले की मंडियों में 84821 मीट्रिक टन गेहूं की अब तक आमद हुई है और 84690 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक पनग्रेन की ओर से 26731 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसी तरह मार्कफैड की ओर से 16307, पनसप की ओर से 20416, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 13528, एफ.सी.आई की ओर से 6037 व व्यापारियों की ओर से 1671 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। किसानों को अब तक 146.33 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मंडियों में गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि रात को कंबाइनों से गेहूं की कटाई न करें। इस संबंधी उनकी ओर से आदेश जारी किया जा चुका है। गेहूं के अवशेषों व नाड़ को आग न लगाकर वातावरण को दूषित होने से बचाएं।