सरकारी स्कूलों के दिव्यांग बच्चों ने सेवा केंद्र के बाहर लगाया दीए व सजावटी समान का स्टाल
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले के सरकारी स्कूलों में चलाए जा रहे रिसोर्स सैंटर के दिव्यांग बच्चों की ओर से आज जिला शिक्षा अधिकारी (ए) संजीव गौतम के नेतृत्व में जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स के सेवा केंद्र के बाहर दीपावली के समान की प्रदर्शनी-कम-सेल ईवेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने किया। इस अवसर पर सेवा केंद्र में आने-जाने वाले लोगों ने भी बच्चों की कार्य कुशलता की सराहना करते हुए उनके द्वारा बनाए गए दीयों व अन्य सामान को खरीद कर उनका उत्साहवर्धन किया। डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान खरीददारी करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज को इन विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना चाहिए। यह स्टाल इन बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए लगाया गया है ताकि वे भविष्य में अपने पैरों पर खड़े हो सकें। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए दीएं व सजावटी समान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी को इन बच्चों के बनाए गए दीए खरीद कर इनका हौंसला बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष जरुरतों वाले इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा के साथ जोडऩे के लिए प्यार और उत्साह बढ़ाने की जरुरत है। यह हमारे समाज का अहम हिस्सा है और उनकी बेहतरी के लिए प्रयास करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन बच्चों को ज्यादा प्रोत्साहन की जररत है, इस लिए इनकी कला को ज्यादा से ज्यादा उजागर किया जाए। इस मौके पर जिला स्पेशल एजुकेटर सुभाष चंद्र, फीजियोथेरेपिस्ट डा.धीरज कुमार, आई.आर.टी अजय कुमार, मनोज कुमार, नेक चंद, रेखा रानी, समीक्षा सैनी, ज्योतसना आंगरा, रेणु कंवर, अंजू बाला, संजय कुमार भी मौजूद थे।