सुभाष के पक्ष में मोहाली की बेटियों ने संभाला मोर्चा
घर-घर जाकर प्रचार अभियान जारी
पंजाब में शांति के लिए बीजेपी जरूरी: डा.सुभाष शर्मा
मोहाली/खरड़,(राजदार टाइम्स): श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डा सुभाष शर्मा ने आज मोहाली व खरड़ शहर में अपना चुनाव अभियान जारी रखा। भाजपा नेता संजीव वशिष्ठ के नेतृत्व में सेक्टर 105 में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डा.सुभाष शर्मा ने कहा कि आप सभी का उत्साह देखकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। अब समय आ गया है कि हम सब एकजुट होकर पंजाब के विकास के लिए भाजपा को मजबूत करें। भाजपा नेताओं ने डा सुभाष शर्मा को बताया कि मोहाली की बेटियां डा.सुभाष शर्मा के पक्ष में घर-घर जाकर विशेष प्रचार अभियान चला रही हैं। इस मौके पर भाजपा मोहाली अध्यक्ष संजीव वशिष्ट मौजूद रहे।
बीजेपी कारोबारी भाइयों के साथ मजबूती से खड़ी : डा.सुभाष शर्मा
खरड़ में डा सुभाष शर्मा के पक्ष में स्थानीय दुकानदारों ने एकजुट होकर डा शर्मा को आश्वस्त किया कि व्यापारियों के साथ मजबूती से खड़े रहने वाले डा.सुभाष शर्मा को इस बार शहर से मजबूती से जिताकर लोकसभा भेजा जाएगा। इस मौके पर डा सुभाष शर्मा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि मैं उनकी सभी मांगों के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही पंजाब में शांति बहाल करेगी और व्यापारियों के लिए शांतिपूर्ण और आरामदायक वातावरण प्रदान करेगी। डा.सुभाष शर्मा ने वार्ड नंबर 6 और 14 में भगवान वाल्मीक मंदिर में पूजा-अर्चना की और विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए शुभकामनाएं मांगीं। मंदिर से सटे धर्मशाला में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डा शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना के तहत ही गरीबों को मुफ्त महंगा इलाज, मोदी द्वारा गरीबों के लिए नरेगा योजना, मुफ्त राशन, सिलेंडर की सुविधा मिल रही है और कुशल श्रमिकों के लिए मुद्रा लोन की सुविधा बड़े पैमाने पर जारी है। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा भाजपा पंजाब के सह कैशियर सुखविंदर गोल्डी विशेष रूप से उपस्थित थे।