फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): भारतीय संविधान के निर्माता और प्रबुद्ध चिंतक भारत रतन डा.बी.आर अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा मण्डल की तरफ से बाबा साहिब को समर्पित स्वच्छता चेतना मार्च केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ की धर्मपत्नी एवं समाज सेविका श्रीमति अनीता सोम प्रकाश के नेतृत्व में बुधवार 6 दिसंबर को निकाला जा रहा है। जानकारी देते हुए श्रीमति अनीता सोम प्रकाश ने बताया कि यह चेतना मार्च प्रात: 11 बजे गुरु हरगोबिंद नगर स्थित जनता की रसोई से प्रारंभ होगा जोकि शहर के विभिन्न बाजारों से होकर वापिस उसी जगह पर संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब डा.बी.आर अंबेडकर ने भारत के सर्वश्रेष्ठ संविधान की संरचना करके सभी वर्गों को समान अधिकार दिलाये और महिलाओं को भी समाजिक दासता से मुक्त किया। उनके आदर्शों पर पहरा देते हुए केन्द्र की मोदी सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़े कदम उठा रही है। महिलाओं की राजनीति में बराबर की भागीदारी और तीन तलाक पर सख्त कानून बना कर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने डा.अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजली दी है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें और विभिन्न राजनीतिक दल केवल डा.अंबेडकर के नाम पर वोटें बटोरते रहे जबकि उनके सपनों का समाज बनाने का काम मोदी सरकार कर रही है। इस दौरान पूर्व मेयर अरुण खोसला ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिये बेशक राजधानी दिल्ली में हैं लेकिन उन्होंने समूह भाजपा कार्यकर्ताओं एवं फगवाड़ा वासियों से पुरजोर अपील की है कि वे इस स्वच्छता चेतना मार्च में शामिल होकर डा.अंबेडकर के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करें। इस अवसर पर पम्मा चाचोकी, लक्की सरवटा, विक्की सूद पूर्व पाषद सहित भाजयुमो और भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।