जिला प्रधान ठाकुर विक्रम विक्कू व प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर साहब सिंह साबा की हुई ताजपोशी
क्षत्रिय एकता जिंदाबाद उदघोष से संपन्न हुआ महासभा का दो दिवसीय अधिवेशन
पठानकोट,(राकेश राणा): अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजाब का दो दिवसीय अधिवेशन गांव मनवाल स्थित एक पैलेस में क्षत्रिय एकता जिंदाबाद, भारत माता की जय, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप अमर रहे उदघोष के साथ संपन्न हुआ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजाब के चेयरमैन ठाकुर दविंदर दर्शी व प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर डिंपल राणा की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय इस अधिवेशन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर मोहिंदर सिंह तंवर व सरपरस्त जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री ठाकुर गुलचैन सिंह चाढ़क, पूर्व डिप्टी स्पीकर ठाकुर दिनेश सिंह बब्बू, सलारिया जनसेवा फाउंडेशन तथा व्हाइट मेडिकल कालेज व हॉस्पिटल के चेयरमैन स्वर्ण सलारिया, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष कर्नल सागर सिंह सलारिया, महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की, प्रेस सचिव बिट्टा काटल, राजपूत महासभा लोकसभा हलका गुरदासपुर के अध्यक्ष कुंवर संतोख सिंह, महासभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह विक्कू, प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर साहब सिंह साबा, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट ठाकुर भानु प्रताप सिंह के अलावा पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा के डेलीगेट्स के अलावा लोकसभा हलका गुरदासपुर के दो सौ गांवों के मुख्य प्रतिनिधियों ने विशेष तौर पर शामिल होकर क्षत्रिय समाज को संगठित करने तथा राष्ट्र के युग पुरुष महाराणा प्रताप की आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। वहीं पिछले दिनों लुधियाना में मनाई गई राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर ठाकुर विक्रम सिंह विक्कू को जिला पठानकोट का अध्यक्ष व ठाकुर साहब सिंह साबा को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था आज क्षत्रिय महासभा के अधिवेशन के दूसरे दिन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर मोहिंदर सिंह व सरपरस्त ठाकुर गुलचैन सिंह चाढ़क ने जहां विक्रम विक्कू व साहब सिंह साबा को पगड़ी व पुष्पमाला पहना इन दोनों की ताजपोशी की वहीं चेयरमैन ठाकुर दविंदर सिंह दर्शी द्वारा लंबे समय से क्षत्रिय समाज के प्रति निभाई जा रही सेवाओं को देखते हुए क्षत्रिय रत्न की उपाधि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ठाकुर दविंदर दर्शी, ठाकुर विक्रम सिंह विक्कू तथा ठाकुर साहब सिंह साबा ने क्षत्रिय महासभा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वह पूरी तनदेही से निभाएंगे। दो दिन चले इस अधिवेशन में जहां सभी ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया वहीं लोकसभा चुनावों से पहले पंजाब के हर विधानसभा क्षेत्र में राजपूत समाज के बड़े सम्मेलन करवा राजनीतिक पार्टियों को अपना बहुसंख्यक होने का सबूत दिया जाएगा ताकि आने वाले चुनावों में इस देशभक्त कौम को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए। इसके अलावा आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू करने व राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों कड़ी सजा देने तथा पंजाब सरकार राजपूत कल्याण बोर्ड का शीघ्र गठन करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर करणी सेना पंजाब के प्रधान राणा नरोत्तम सिंह साबा, चौधरी राजबीर, जालंधर से स्माल स्केल इंडस्ट्री पंजाब के पूर्व चेयरमैन राणा रघुनाथ सिंह, हिंदू सुरक्षा समिति पंजाब के चेयरमैन ठाकुर सुरिंदर मन्हास, राजपूत सभा नूरपुर के अध्यक्ष मनोज पठानिया, महासचिव राजीव पठानिया, कारपोरेटर रजनी मन्हास व सुनीता देवी, शहीद मेजर विवेक भंदराल के पिता कर्नल पी. एस भंदराल, जोगिंदर सलारिया, कंवर रोहित ठाकुर, पम्मी पठानिया, महाराणा प्रताप राजपूत सभा लुधियाना के अध्यक्ष ठाकुर राकेश मन्हास, अम्बाला व कुरुक्षेत्र से क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर सुखदेव चौहान व अमित कुमार, चंडीगढ़ से ठाकुर जैमल सिंह, राजपूत महासभा गुरदासपुर के अध्यक्ष ठाकुर राम सिंह, सचिव ठाकुर विजय सिंह सलारिया, महाराणा प्रताप यूथ क्लब सम्मूचक्क के प्रधान ठाकुर बाबू राम, चौधरी राजेश्वर सिंह, चौधरी सज्जन सिंह,राइटर्स डिप्टी डीईओ राजेश्वर सलारिया, चौधरी अर्जुन सिंह, भानू ठाकुर,कर्नल सर्वजीत सलारिया, कैप्टन फकीर सिंह, सूबेदार सुदर्शन सलारिया, एएसआई अमरीक सिंह जग्गी ठाकुर, ठाकुर केशव सिंह धार, ठाकुर अवतार सिंह जैनी, राजिंदर सिंह जिंदा, बलबीर सूर्यवंशी, ठाकुर राजिंदर सिंह भिल्ला, ठाकुर राजिंदर सिंह साबा काटल, ठाकुर करनैल सिंह जग्गी, शक्ति सिंह, नंबरदार युवराज सिंह डिंपल, सरपंच अवतार सिंह डडवां झिकली, संजीव ठाकुर, बब्बू ठाकुर, कंवर राकेश्वर सिंह, सुरिंदर कटोच, बलदेव पठानिया आदि उपस्थित थे।