विधायक ने एक माह की तनखाह दी बाड़ राहत पीड़ितों के लिऐ
डिप्टी कमीशनर को दिया चैक
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): पंजाब में बाड़ से हुए लोगों के नुकसान की भरपाई को अब कुछ समय तो अवश्य ही लगेगा मगर दुःख के इस समय में सभी को जो भी हो सकता हैं अवश्य ही सहायता करनी चाहिए। यह शब्द भाजपा के विधायक जंगी लाल महाजन ने डिप्टी कमीशनर आशिका जैन को बाड़ पीड़ितों की सहायता के लिऐ मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी एक माह की तनखाह का चैक देने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि पंजाब में आई इस त्रासदी को हम सभी को मिलजुल कर निपटना हैं, इसलिए हर इंसान को बाड़ पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए, कहते हैं कि बून्द बून्द से ही घड़ा भरता हैं। एक प्रश्न के उत्तर में विधायक महाजन ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बाड़ पीड़ितों की हर सम्भव सहायता कर रही हैं और करेगी, लेकिन पंजाब की सरकार लोगों को गुमराह कर रही हैं। पंजाब सरकार के पास आपदा राहत फंड लगभग 12 हजार करोड़ पड़ा हुआ हैं मगर पंजाब सरकार ने समय रहते खर्च नहीं किया और लोगों से झूठी बोल रही हैं की उसके पास कोई फंड नहीं हैं। जबकि पंजाब सरकार के चीफ सेक्टरी, मंत्री वरिन्द्र गोयल, मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया आदि बोल रहे हैं की आपदा राहत फंड हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान बोल रहे हैं कि सरकार के पास कोई फंड नहीं। उन्होंने कहा की पंजाब के लोग अब इनके झूठ को जान चुके हैं मान सरकार मात्र दिखावा कर रही हैं।