आयुर्वेद को प्रोत्साहित करने के लिए ज्योति स्वरूप सम्मानित
दातारपुर,(एसपी शर्मा): कंडी क्षेत्र में रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण तथा विशेष रूप से आयुर्वेद और प्राकृतिक जड़ी बूटियों को बढ़ावा देने के लिए आरोग्यभारती ने सम्मानित किया।
आरोग्य भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन घडुआं ( खरड़) चंडीगढ विश्वविद्यालय मे संपन्न हुआ। उस मे विशेष सहयोग देने के लिए उन्नति कोऑपरेटिव सोसायटी के एमडी ज्योति स्वरूप को तथा स्वामी कमल नेत्र को विशेष सम्मान आरोग्यभारती के प्रांत कोषाध्यक्ष वैद्य संजीव भरद्वाज व जिलाध्यक्ष डा के के भार्गव ने एक समारोह मे दिया। संजीव भारद्वाज ने कहा कि इलाके में पौधारोपण और सीड बाल प्रत्यारोपण अभियान चला कर ज्योति स्वरूप हजारों नीम, आंवला, हरड़, बहेड़ा, सोनापठा, घृत कुमारी, बाबची, एलवां, अपामार्ग, गोखुरु, शिवलिंगी, बासा, निर्गुंडी तथा अन्य औषधीय गुणों से भरपूर पौधे लगाने का कार्य कर रहे हैं।
ज्योति स्वरूप ने कहा आयुर्वेद पांचवां वेद है और सभी बीमारियों को जड़ से उखाड़ फेंकना सिर्फ आयुर्वेद में ही संभव है। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी देसी मसाला और काढ़ा पीने से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हुई और महामारी पर विजय मिली। उन्होंने कहा कि उन्नति मोरिंगा मिशन,बांस मिशन तथा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है। उन्होंने आरोग्यभारती का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ.केके भार्गव तथा, स्वामी कमलनेत्र, चमनलाल, रजनी शर्मा तथा अन्य उपस्थित थे।