जो भी प्रधानमंत्री बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए पीएम आवास में,पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलत : लालू प्रसाद यादव
राजनीति में कोई रिटायर नहीं होता : बोले लालू
शरद पवार की उम्र को लेकर अजित ने कसा तंज तो लालू ने किया पलटवार
दिल्ली,(राजदार टाइम्स): राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख ने कहा कि पत्नी के बिना प्रधानमंत्री आवास में रहना गलत है। उन्होंने विश्वास भी जताया कि अगले साल होने वाले चुनाव में उन्हें अच्छी खासी सीटें मिलेंगी। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली पहुंचे थे। महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर भी बात करते हुए कहा कि उन्होंने शरद पवार के राजनीति से रिटायरमेंट पर हो रही बहस को लेकर उनका समर्थन किया है। कहा कि बूढ़ा आदमी राजनीति में कभी रिटायर नहीं होता है। दरअसल, हाल ही में बने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी को अपनी पार्टी बताने के बाद कहा था कि शरद पवार की उम्र हो गई है। उनके रिटायरमेंट का समय हो गया है। लालू ने उनकी इसी टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि भतीजे के कहने से शरद पवार रिटायर नहीं होंगे। उन्होंने पूछा कि क्या कोई बूढ़ा आदमी राजनीति में कभी रिटायर होता है? राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं होता। विपक्षी एकता पर लालू ने कहा कि 17 दलों के लोग एकजुट हो रहे हैं। भाजपा को जो कहना है कहने दो। उनका सफाया हो जाएगा। शरद पवार एक मजबूत नेता हैं, लेकिन यह सब उनके भतीजे का काम है, उसका क्या असर होगा। उन्होंने कहा कि अगली बैठक हमारी बेंगलुरु में होगी। पत्रकारों ने जब राजद प्रमुख से विपक्ष की ओर से पीएम के चहरे और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को शादी करने की दी गई सलाह के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जो भी प्रधानमंत्री बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए। पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलत है। इसे खत्म किया जाना चाहिए। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि 2024 के चुनावों में गठबंधन को कम से कम 300 सीटें मिलेंगी।

 

Previous articleਸੰਭਾਵੀ ਹੜ੍ਹਾਂ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਨਾਲ ਨਜਿੱਠਣ ਲਈ ਅਧਿਕਾਰੀ ਗੰਭੀਰਤਾ ਅਤੇ ਤਨਦੇਹੀ ਨਾਲ ਨਿਭਾਉਣ ਜ਼ਿੰਮੇਵਾਰੀ : ਕੋਮਲ ਮਿੱਤਲ
Next articleसुखबीर बादल बोले, हम बसपा के साथ