फगवाडा, (शिव कौड़ा): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार कार्पोरेशन फगवाड़ा के सहयोग से शहर में 80 करोड़ रुपये की लागत से नई लाइटें लगवाने का काम आज आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र फगवाड़ा के हलका इंचार्ज जोगिंदर सिंह मान द्वारा शुरू करवाया गया। उन्होंने मोहल्ला ओंकार नगर से लाइटें लगाने के कार्य की शुरुआत करवाते हुए उपस्थितों को विश्वास दिलाया कि शहरवासियों की हर समस्या का समुचित समाधान किया जाएगा। मान ने कहा कि फगवाड़ा शहर के हर वार्ड और हर मोहल्ले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से नगर निगम चुनावों के दौरान आप पार्टी के हाथों को मजबूत करने की पुरजोर अपील की ताकि निगम और पंजाब सरकार के सहयोग से शहर का सर्वांगीण विकास हो सके। नवनिर्मित कॉलोनियों में आवश्यक बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें और फगवाड़ा को एक मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जा सके। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरनूर सिंह मान, वरिष्ठ नेता दलजीत राजू दरवेश पिंड, गुरदीप सिंह दीपा, समर गुप्ता, वरुण बंगड़ सरपंच चक हकीम, महिला नेत्री प्रितपाल कौर तुली, रघबीर कौर, बलबीर ठाकुर, वरुण कुमार, चमन लाल, राजेश कौलसर, जिंदर रसीला, सन्नी बत्ता, गुरप्रीत जंडू, बंटी गिल, अमरेंद्र सिंह, इंदरजीत सिंह, मनजीत कौर, ओंकार सिंह सहित बड़ी संख्या में इलाके के गणमान्य मौजूद थे।