दसूहा,(राजदार टाइम्स): जे.सी डी.ए.वी महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल द्वारा ‘लटकियों का परिचय’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला अविस्मरणीय प्रभाव के साथ समाप्त हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर राकेश महाजन तथा मुख्य वक्ता डॉ.अनिल कुमार व डॉ.अमित शर्मा थे। आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ.भानु गुप्ता ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर राकेश महाजन और मुख्य वक्ता डॉ.अमित शर्मा व डॉ.अनिल कुमार का स्वागत करते हुए बताया कि आज के तकनीकी सत्र में लाटकिस सॉफ्टवेयर का प्रायोगिक अनुप्रयोग कराया जाएगा। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो.राकेश महाजन ने आईक्यूओसी की पहल की सराहना की और भविष्य में इसी तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ.अनिल कुमार एवं डॉ.अमित शर्मा ने कंप्यूटर प्रयोगशालाओं में व्यावहारिक स्तर पर लैक्टिस सॉफ्टवेयर के अनुप्रयोगों के विषय में बताया।  आईक्यूओसी के समन्वयक डॉ.भानु गुप्ता ने मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता और कार्यशाला में शामिल प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपप्राचार्य प्रोफेसर निवेदिका, रजिस्ट्रार डॉ.मोहित शर्मा एवं समस्त शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा।

Previous articleSC, ST और OBC के आरक्षण की सबसे बड़ी समर्थक है भाजपा
Next articleएसपीएन कॉलेज के स्वीप ब्रैंड अंबेस्डर रवित और शालु एडीसी द्वारा हुए सम्मानित