दसूहा,(राजदार टाइम्स): जे.सी डी.ए.वी कॉलेज में प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन के दिशा-निर्देशानुसार एन.एस.एस युनिट द्वारा सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मास्टर रामेश कुमार शर्मा (गवर्निंग बॉडी जे.सी डी.ए.वी कॉलेज दसूहा), समाज सेवक रविन्द्र कुमार काला थे। एन.एस.एस प्रोग्राम आफिसर प्रोफेसर नरेंद्रजीत सिंह तथा डॉ.अनु बजाज द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों का रीबन कटाई के उपरांत पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन द्वारा मुख्य अतिथियों से वालंटियरों को परिचित करवाते हुए कॉलेज में चल रहे एन.एस.एस युनिट की उपलब्धियों के विषय में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस युनिट एक ऐसा प्लेटफार्म है। जिसके द्वारा हम पर्यावरण, स्वच्छता तथा राष्ट्र की सेवा नि:स्वार्थ भाव के द्वारा तन तथा मन से कर सकते हैं। मुख्य अतिथि रविन्द्र कुमार काला द्वारा समूह वालंटियरों को राष्ट्रीय सेवा योजना के अनुसार राष्ट्र की उन्नति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। मास्टर रामेश कुमार शर्मा द्वारा वालंटियरों को इस कैंप की बधाई देते हुए पर्यावरण को अधिक से अधिक साफ-सुथरा बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सीनियर फकैल्टी सदस्य प्रोफेसर निवेदिका, बरसर रणवीर सिंह, प्रोफेसर सिफाली छाबड़ा तथा प्रोफेसर सोनिका सिंह भी उपस्थित रहे।