जेसी डीएवी कॉलेज में की कॉमर्स एसोसिएशन और इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने मनाया ‘महिला एंटरप्रेन्योरशिप दिवस’

दसूहा,(राजदार टाइम्स): जे.सी डी.ए.वी कॉलेज के कॉमर्स एसोसिएशन ने इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के सहयोग से ‘महिला एंटरप्रेन्योरशिप दिवस’ के अवसर पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। कॉमर्स विभाग की प्रमुख प्रो.काजल किरण ने महिला एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महिला उद्यमी के कॉर्पोरेट जगत का अभिन्न अंग बन गयी हैं। न केवल मातृत्व बल्कि व्यवसाय में भी अपने कर्तव्यों को समान रूप से निभाने के कारण उनका सामाजिक सम्मान बढ़ा है।प्रो.काजल किरण ने निबंध लेखन प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि इसका विषय महिला उद्यमिता एवं महिला सशक्तिकरण: समाज में महिलाओं की बदलती स्थिति है।प्रिंसिपल प्रो.कमल किशोर ने महिला उद्यमिता दिवस की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए आई.सी.सी द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि एक समय था, जब महिलाओं की प्रतिभा रसोई के काम तक ही सीमित मानी जाती थी, लेकिन आज महिलाओं ने खुद को साबित किया है। उद्यमिता को एक पेशे के रूप में अपनाने वाली महिलाओं ने साबित कर दिया है कि वे बहुत अच्छी प्रबंधक भी हैं।इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गगनदीप कौर, रागिनी और अंकिता और सुखदीप कौर (ब्रैकेटेड) क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना की और कहा कि प्रत्येक परिवार को लड़कियों को आगे बढ़ने के अधिक से अधिक अवसर देने चाहिए।आई.सी.सी कॉर्डिनेटर प्रोफेसर दीपक सैनी ने विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।इस उपलक्ष्य पर प्रोफेसर भावना, प्रोफेसर शरणदीप, प्रोफेसर राजनप्रीत व प्रोफेसर तनु विशेष रूप से उपस्थित रहे।