दसूहा,(राजदार टाइम्स): जे.सी डी.ए.वी कॉलेज में पंजाब राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी पंजाब के सहयोग के साथ डैक्ट्रर रविपाल के दिशा-निर्देशानुसार रैड रिबन क्लबों की जिला स्तरीय एडवोकेसी मीटिंग तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसके मुख्य अतिथि पंजाबी लोक दलविंदर दयालपुरी थे। कॉलेज के एन.एस.एस युनिट के प्रोग्राम आफिसर प्रोफेसर नरेंद्रजीत सिंह द्वारा सहायक डैक्ट्रर रविपाल को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में होशियारपुर जिले के अलग-अलग कॉलेजों के अध्यापक तथा वालंटियर उपस्थित रहे। युवा सेवा विभाग के सहायक डैक्ट्रर रविपाल द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए दिन प्रतिदिन नशों के बढ़ रहे प्रभावों पर चिंता व्यक्त करते हुए समूह अध्यापकों व वालंटियरों को नशों को रोकने के लिए सरकार का अधिक से अधिक साथ देने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने ने कहा कि नशा आज की पीढ़ी को दीमक की तरह खाए जा रहा है। इस लिए नशों को खत्म करने के लिए सबसे पहले परिवार तथा समाज को पहल कदमी दिखानी चाहिए। उन्होंने ने अलग-अलग कॉलेजों से आए अध्यापकों तथा वालंटियरों के साथ नशों को रोकने संबंधी उनके साथ विस्तार पूर्वक चर्चा भी की। इस अवसर पर नशों से संबंधित एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें पंजाब के कई वालंटियरों ने भाग लिया तथा विजयी वालंटियरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। एन.एस.एस प्रोग्राम आफिसर प्रोफेसर नरेंद्रजीत सिंह द्वारा एन.एस.एस युनिट द्वारा किए जाते नशों के खिलाफ कार्यक्रमों के बारे विस्तृत चर्चा की गई। अंत में पंजाबी लोक गायक दलविंदर दयालपुरी द्वारा अपने गायन द्वारा वालंटियरों को नशों से दूर रहने तथा अपने राष्ट्र की तन-मन-धन से सेवा करने के लिए समूह वालंटियरों को प्रेरित किया। बलजीत सिंह द्वारा मंच संचालन किया गया।