दसूहा,(राजदार टाइम्स): स्थानीय जे.सी डी.ए.वी कॉलेज के कॉमर्स विभाग दी, कॉमर्स एसोशिएशन वल्र्ड इनवैस्टर वीक के तहत इंट्रोडक्शन टू सिक्युरिटी मार्केट विषय पर नैशनल वैबीनार का आयोजन किया गया। इस वैबीनार में सीडीएसएल लुधियाना के ऑफिसर इंद्रजीत तथा बम्बई स्टाक एक्सचेंज कानपुर ब्रांच से प्रशांत कुमार दीक्षित ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कॉमर्स विभाग के प्रमुख डॉ.काजल किरन ने विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों से परिचित कराते हुए बताया कि इस वल्र्ड इनवैस्टर वीक भारत सरकार की योजना के साथ सीडीएसएल तथा सिक्युरिटी एक्सचेंज बोर्ड इंडिया द्वारा विद्यार्थियों में कैपीटल मार्केटिंग में उपलब्ध अलग-अलग नीतियों तथा योजनाओं के विषय में जागरूकता पैदा करने के लिए गत दिनों मनाया गया। प्रशांत कुमार दीक्षित ने विद्यार्थियों को प्राथमिक मार्केटिंग, माध्यमिक मार्केटिंग, शेयर तथा मिचुयल फंड के विषय में जानकारी दी। इसी के साथ ही इंद्रजीत द्वारा विद्यार्थियों को डिपोजिटरी सिस्टम तथा इसके अलग-अलग कार्यों, मार्किट में निवेश करते समय ध्यान देने योग्य बातों के विषय में बताया। प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि कैपीटल मार्किट में निवेश बहुत ही लाभदायक है। अवश्यकता है कि इसके अलग-अलग पहलुओं को समझ कर निवेश किया जाए। इसी के साथ ही उन्होंने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रो.भावना, प्रो.रंजनप्रीत तथा प्रो.महिमा उपस्थित रहे।