दसूहा,(राजदार टाइम्स): जे.सी डी.ए.वी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग और ‘द इकोनॉमिक्स सोसायटी’ के द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 2024” के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो.राकेश महाजन मुख्य अतिथि थे। विभागाध्यक्ष डॉ.अनु बजाज ने मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो.राकेश महाजन, उप प्राचार्य प्रो.निवेदिता और रजिस्ट्रार डॉ.सीतल सिंह का स्वागत करते हुए ‘अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस’ की प्रासंगिकता एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से चर्चा की गई। प्राचार्य प्रो.राकेश महाजन ने अर्थशास्त्र विभाग की शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत 1 मई 1886 को हुई थी। किसी भी समाज और देश का विकास श्रमिक वर्ग के श्रम पर निर्भर करता है क्योंकि उद्योग की जड़ श्रमिक वर्ग ही है। सरकार को उनकी सामाजिक सुरक्षा और अधिकारों के लिए कानून और सामाजिक कल्याण योजनाएं बनानी चाहिए। प्राचार्य प्रो.राकेश महाजन ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए।

Previous articleस्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोटपा एक्ट के तहत काटे चालान
Next articleमहाराणा प्रताप की प्रतिमा को हार पहनाते कुंवर कुंवर रविंद्र विक्की