जेसी डीएवी कॉलेज के विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय युवा एवं विरासत मेले में अपनी कला का मनवाया लोहा
दसूहा,(राजदार टाइम्स): पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा गत दिनों जी.जी.डी.एस.डी कॉलेज हरियाणा में आयोजित क्षेत्रीय युवा एवं विरासत मेला 2023-24 के होशियारपुर जोन-बी में जे.सी डी.ए.वी कॉलेज के विद्यार्थी कलाकारों ने विभिन्न आईटम्स में पुरस्कार जीतकर अपनी कला का लोहा मनवाया है। प्रिंसिपल प्रो.कमल किशोर ने छात्र कलाकारों और स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्रीय युवा एवं विरासत मेले में हमारे छात्रों ने पीड़ी मेकिंग, कविता-पाठ प्रतियोगिता और मुहावरेदार वार्तालाप प्रतियोगिता में पहला स्थान और टोकरी बनाना प्रतियोगिता और ‘क्विज़ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया।’वाद-विवाद प्रतियोगिता, भांड प्रतियोगिता, हिस्ट्रियोनिक्स प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता, अंग्रेज़ी और पंजाबी की ‘हस्तलेखन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुहावरेदार वार्तालाप प्रतियोगिता में व्यक्तिगत प्रथम और द्वितीय स्थान तथा स्किट में व्यक्तिगत द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ईएमए डीन प्रो.निवेदिका ने विद्यार्थी कलाकारों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और इन विद्यार्थियों की तैयारी करवाने के लिए स्टाफ सदस्यों को धन्यवाद दिया। प्रिंसिपल प्रो.कमल किशोर पुरस्कार जीतने वाले विद्यार्थीकलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया। इस उपलक्ष्य पर वाईस प्रिंसिपल प्रो.राकेश महाजन, स्टाफ सचिव डॉ.भानु गुप्ता एवं विभिन्न आईटम्स की तैयारी करवाने वाले संयोजक एवं टीचर इंचार्ज उपस्थित रहे।