दसूहा,(राजदार टाइम्स): स्थानीय जे.सी डी.ए.वी कॉलेज के प्रांगण में बेटियों की लोहड़ी पंजाबी साहित्य सभा तथा पंजाबी विभाग के सहयोग से पूरे हर्षोल्लास से मनाई गई। बेटियों की लोहड़ी के इस त्योहार में एस.एच.ओ मैडम प्रभजोत कौर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए, बेटियों की लोहड़ी के विषय विद्यार्थियों को परिचित कराया। एस.एच.ओ मैडम प्रभजोत कौर ने कहा कि लोहड़ी का त्योहार उनको व्यक्तिगत रूप में बहुत पसंद हैं, क्योंकि यह त्यौहार लोगों को आपस में जोड़ता है तथा सभी को एक-दूसरे की खुशी में शामिल होने का अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि डी.ए.वी संस्था की छात्रा होने का उनको हमेशा गर्व रहेगा तथा ऐसी आशा करती हूँ कि आने वाले समय में इस संस्था के विद्यार्थी उच्च पद्धतियों पर पहुँच कर अपने कॉलेज तथा क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे कॉलेज रजिस्ट्रार डॉ.सीतल सिंह ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस समय विद्यार्थी तथा समूह टीचिंग व इन नॉन-टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।