दसूहा,(राजदार टाइम्स): जे.सी डी.ए.वी कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट पंजाबी विभाग व ईएमए की ओर ‘‘आखर कदो तक’’ नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर निवेदिका ने रेड आट्र्स पंजाब थिएटर ग्रुप के कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि रेड आट्र्स पंजाब थिएटर ग्रुप के कलाकार लंबे समय से अपने अभिनय से लोगों को सामाजिक और राजनीतिक बुराइयों और समस्याओं के प्रति जागरूक कर रहे हैं, जो थिएटर और टेलीविजन विभाग, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के पूर्व छात्र हैं। प्रिंसिपल प्रो.कमल किशोर ने पंजाबी विभाग के शैक्षणिक एवं शोध कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटक साहित्य की अन्य विधाओं की तुलना में श्रोताओं एवं दर्शकों को अधिक प्रभावित करता है। ‘आखऱ कदो तक’ नाटक का मुख्य विषय विद्यार्थियों को नशे की बुराई के प्रति जागरूक करना था। ये नशीले पदार्थ परिवार, समाज और देश के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। युवा विशेषकर छात्र नशे के सौदागरों के बहकावे में आकर नशे के दलदल में फंस जाते हैं। जिसके कारण वे नशे के साथ-साथ चोरी और धोखाधड़ी जैसी लतों का शिकार हो जाते हैं। डॉ.सीतल सिंह ने राजबीर सिंह, हरिंदर सिंह, धरमिंदर सिंह व मलकीत मेहरा के प्रदर्शन की सराहना की और पूरी टीम को धन्यवाद दिया। इस उपलक्ष्य पर डॉ.भानू गुप्ता, डॉ.हरजीत सिंह, डॉ.राजेश कुमार, डॉ.सुमन लाल, डॉ.खुशबू, प्रो.मनप्रीत सिंह एवं प्रो.मनप्रीत कौर आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।