जेसी डीएवी कॉलेज के पुस्तकालय विभाग ने मनाया राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस
दसूहा,(राजदार टाइम्स): जे.सी डी.ए.वी कॉलेज के पुस्तकालय विभाग ने राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रिंसिपल प्रो.कमल किशोर थे। पुस्तकालय के अध्यक्ष तरसेम लाल ने राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस की प्रासंगिकता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह दिन लाईब्रेरी साईंस के जनक डॉ.एस.आर रंगानाथन के जन्मदिन को समर्पित है। प्रिंसिपल प्रो.कमल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि पुस्तकालय ज्ञान का असीम भण्डार है। पाठकों, छात्रों, शिक्षकों और खोज कर्ताओं के लिए इसका बहुत महत्व है। वाईस प्रिंसिपल प्रो.राकेश महाजन ने विद्यार्थियों को पुस्तकालय का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर ज़ोर दिया। लाइब्रेरियन तरसेम लाल ने लाइब्रेरी के साथ-साथ आधुनिक समय में डिजिटल सॉफ्टवेयर एवं डिजिटल लाइब्रेरी के उपयोग के बारे में जानकारी दी। इस उपलक्ष्य पर विशेष रूप से प्रो.सिमरत, अमन चावला, अनूप चलोत्रा, बबीता और अमनदीप कौर उपस्थित थे।