दसूहा,(राजदार टाइम्स): जे.सी डी.ए.वी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग एवं ‘दी इकोनॉमिक्स सोसायटी ने प्रिंसिपल प्रो.कमल किशोर के नेतृत्व में ‘महिला उद्यमिता दिवस’ के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि वाइस प्रिंसिपल प्रो.राकेश महाजन थे। विभागाध्यक्ष डॉ.अनु बजाज ने मुख्य अतिथि वाइस प्रिंसिपल प्रो.राकेश महाजन का स्वागत किया और ‘महिला उद्यमिता दिवस’ की प्रासंगिकता पर चर्चा की। ऐसा कहा जाता है कि किसी भी व्यक्ति की सफलता के पीछे एक महिला का हाथ होता है। निस्संदेह, एक महिला की सफलता के पीछे उसके माता-पिता के साथ-साथ उसका आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और कड़ी मेहनत भी होती है।मुख्य अतिथि वाईस प्रिंसिपल प्रो.राकेश महाजन ने अर्थशास्त्र विभाग की शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि महिला ने घर की चारदीवारी से बाहर सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपनी विलक्षण एवं विशिष्ट पहचान बनाई है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें अपनी सफलता के झंडे न गाड़े हों। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं का उदाहरण भी दिया। इस बहस का विषय है ‘क्या बिजनेस में महिला सफल है?’ था। जज की भूमिका प्रो रणबीर सिंह एवं प्रो.नरिंदरजीत सिंह ने निभाई। डॉ.अनु बजाज ने वाइस प्रिंसिपल प्रो.राकेश महाजन व विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस उपलक्ष्य पर प्रो.सोनिका सिंह, प्रो.प्रियंका संदल, डॉ.नरगिस ढिल्लो, प्रो.तनु, प्रो.राजदीप कौर, प्रो.राजनप्रीत, प्रो.वसुन्धरा, प्रो.शरणदीप उपस्थित रहे।