दसूहा,(राजदार टाइम्स): जे.सी डी.ए.वी कॉलेज ने आज अपनी वार्षिक शैक्षणिक रिपोर्ट 2024 प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन के नेतृत्व में डी.ए.वी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के प्रकाशन विभाग के निर्देशक एस.के शर्मा द्वारा लोकार्पण की गई। इस सुअवसर पर गत वर्ष की शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा खेल प्राप्तियों व उपलब्धियों को संकलन किया गया है। कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन ने वार्षिक रिपोर्ट की मुख्य संपादक डॉ.खुशबू को इस दस्तावेज को तैयार करने में उनकी लगन तथा अनथक प्रयास के लिए बधाई दी। अपने संबोधन में एस.के शर्मा ने इस बात पर बल दिया कि इस प्रकार के प्रकाशन संस्थान की उत्कृष्टता के प्रति वचनबद्धता तथा पारदर्शिता को व्यक्त करते है। वार्षिक रिपोर्ट का जारी होना कॉलेज के शैक्षणिक तथा सह-गतिविधियों में अनथक प्रयासों का परिणाम है। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रोफेसर निवेदिका, डॉ.सीतल सिंह, डॉ.अमित शर्मा, डॉ.मोहित शर्मा, प्रोफेसर सिमरत कौर, अशोक कुमार, मास्टर रामेश तथा अशोक नंदा उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने कॉलेज के भविष्यकालीन प्रयासों के लिए अपना सहयोग तथा शुभकामनाएं दी।