दसूहा,(राजदार टाइम्स): जे.सी डी.ए.वी कालेज के नव शैक्षिक सत्र का शुभारंभ हर वर्ष की तरह इस बार भी पवित्र हवन यज्ञ करके किया गया। इस पवित्र हवन यज्ञ में श्री मुकेश रंजन जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नव सत्र के शुभारंभ के अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देने के लिए अश्विनी वर्मा, मास्टर रमेश, गौतम ऋषि, अशोक नंदा, स्वतंत्र चोपड़ा, प्रिंसिपल राजेश गुप्ता, डॉ.गुरमीत सिंह, पंकज धालीवाल तथा दिलजीत कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन ने पवित्र हवन यज्ञ के उपरांत आए हुए अतिथियों तथा ने नये विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्होंने काॕलेज की अमीर परंपरा तथा विरासत से परिचित करवाया तथा गत वर्ष में काॕलेज द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का संक्षिप्त में चर्चा की। डीन परीक्षा डॉ.अनिल कुमार ने नव शैक्षिक सत्र से लागू हो नव शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को परिचित करवाया। स्टाफ सैकटरी डॉ.अमित शर्मा द्वारा आए हुए अतिथियों तथा विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस सुअवसर पर बहु संख्या में विद्यार्थी तथा समूह टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालिका की भूमिका डॉ.खुशबू सलारिया द्वारा बखूबी अदा की गई।