दसूहा,(राजदार टाइम्स): स्थानीय जे.सी डी.ए.वी कॉलेज में रोजगार कार्यालय होशियारपुर के सहयोग से ‘महिन्द्रा ग्रुप दी नांदी फाउंडेशन’ द्वारा छह दिवसीय कौशल प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर में छत्तीस घंटे के प्रशिक्षण के दौरान रिसोर्स पर्सन मैडम अंजु जैन ने 80 विद्यार्थियों को सॉफ्ट सिक्ल, लाइफ स्किल, मनी मैनेजमेंट, बॉडी लैंग्वेज तथा ग्रुप डिस्कशन आदि विषयों से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक ढंग से दी गई। डीन स्टूडेंट वेलफेयर तथा प्लेसमेंट सैल इंचार्ज डॉ.मोहित कुमार ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर आत्मविश्वास पैदा करना तथा उनको भविष्य में सामाजिक तथा प्रोफैशनल जीवन के लिए तैयार करना है। प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन ने कहा कि इस प्रकार के कैंप निस्संदेह विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए सहायक होते हैं। इस कैंप को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए डीन स्टूडेंट वेलफेयर तथा प्लेसमेंट सैल को बधाई देते हुए भविष्य में इस प्रकार के कैंप लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘महिन्द्रा ग्रुप दी नांदी फाउंडेशन ‘मैडम अंजु जैन तथा जिला प्लेसमेंट आफिसर विक्रम परमार तथा राकेश कुमार का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।