दसूहा,(राजदार टाइम्स): पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के द्वारा घोषित एमएससी (जियोलॉजी) समैस्टर प्रथम की छात्राओं के द्वारा जिला होशियारपुर में शानदार प्रदर्शन किया है। कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश महाजन ने बताया कि रानी भाटिया ने 80.8% अंक, कविता देवी ने 76.8% अंक तथा अकांक्षा 75.4% अंक प्राप्त कर जिला होशियारपुर में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर कालेज का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा है। कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश महाजन ने इस शानदार प्रदर्शन की बधाई विद्यार्थियों को देते हुए इसका श्रेय विभाग प्रमुख प्रोफेसर दीपक सैनी, डॉ.जपिन्द्र कौर रुप तथा प्रोफेसर कमल मैहता, प्रोफेसर रेनू, प्रोफेसर मेघा शर्मा तथा प्रोफेसर समनप्रीत कौर को दिया।

Previous articleप्रधानमंत्री मोदी ने सिखों के लिये जो काम किये वो सदैव याद किये जायेंगे : मंड
Next articleमासिक धर्म के दौरान शरीर की स्वच्छता का रखें विशेष ख्याल: डॉ.सीमा गर्ग