दसूहा,(राजदार टाइम्स): जे.सी डी.ए.वी कालेज में प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन के नेतृत्व में ‘दी इक्नॉमिक्स सोसायटी’ के प्रयत्नों द्वारा अंतरराष्ट्रीय गरीबी हटाओ दिवस मनाया गया। अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख डॉ.अनु बजाज द्वारा प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबी दिन प्रतिदिन बढ़ती भारत देश में तेजी से बढ़ रही है तथा इसे रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ आज की युवा पीढ़ी को आगे आकर आम जनता को कार्य मुखी धन्धों प्रति जागरूक किया जाना चाहिए, ताकि आम जनता गरीबी की रेखा से ऊपर उठकर समाज में अपनी अच्छे ढंग से पहचान बना सके। विभाग प्रमुख डॉ.अनु बजाज द्वारा विद्यार्थियों को अधिक से अधिक गरीब व्यक्तियो की सहायता करने तथा उनका मार्गदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर छात्रा अंकिता तथा जसमीत ने कविता द्वारा गरीबी हटाओ संबंधी अपने विचार समूह विद्यार्थियों के साथ सांझा किए। अंत में प्रो.सोनिका ने आए हुए मुख्य अतिथि प्रिंसिपल साहब तथा समूह विद्यार्थियों का इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।