जेसीडीएवी कॉलेज के एमएससी गणित सेमेस्टर चार के विद्यार्थियों ने किया जिले में पहले तीन स्थानों पर कब्जा
दसूहा,(राजदार टाइम्स): पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित एम.एस.सी (गणित) सेमेस्टर चार के परिणामों में स्थानीय जे.सी डी.ए.वी कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज तथा अपने अभिभावकों का नाम क्षेत्र में रोशन किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर कमल किशोर ने बताया कि जे.सी डी.ए.वी कॉलेज की छात्रा नेहा ने 86.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला होशियारपुर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कॉलेज की छात्रा अमृता ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा तथा अमनदीप कौर ने 82.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को कॉलेज की तरफ से उन्हें सम्मानित भी किया गया। करवाए गए एक संक्षिप्त समारोह इस शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर कमल किशोर ने उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। इस समय पर विशेष रूप से रजिस्ट्रार डॉ.मोहित शर्मा, वाइस प्रिंसिपल व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन, डॉ.भानु गुप्ता, डॉ.अमित शर्मा, प्रोफेसर सुखपाल राणा तथा प्रोफेसर शिफाली छाबड़ा आदि भी उपस्थित थे।