स्पेशल बच्चों की सेवा है मानवता की सच्ची सेवा : श्रीमती इंद्रजीत कौर
होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में स्कूल का 29वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर श्रीमती इंदरजीत कौर का जन्मदिन भी मनाया गया, इस अवसर पर परमजीत सिंह सचदेवा ने स्पेशल बच्चों, स्टाफ, डिप्लोमा विद्यार्थियों और सोसाइटी सदस्यों के लिए लंगर की व्यवस्था की। परमजीत सचदेवा ने विशेष बच्चों के लिए 1 लाख रुपए के डिजिटल मोबाइल और खेल उपकरण भेंट किए, जिसमें आधुनिक तकनीक वाले हेडबाल और बालीवाल शामिल थे। आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सदस्य एव पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट हरीश चंद्र ऐरी ने विद्यालय की स्थापना दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की स्थापना 1 मई 1995 को तेगपाल सिंह के नेतृत्व में हुई थी और शुरुआत में 4 विशेष बच्चे थे और 1 अध्यापक था उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में जहानखेला की पंचायत ने पंचायती जमीन स्कूल की स्थापना के लिए मुफत में दी थी और वर्ष 2005 में स्कूल को जहानखेला में स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्कूल में 225 विशेष बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस स्कूल के अलावा बोलने और सुनने में असमर्थ बच्चों के लिए आशादीप वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कक्को में जेएसएस आशा किरण पिंगलवाड़ा स्पेशल स्कूल चलाया जा रहा है। इसी तरह शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान जहानखेला में चलाया जा रहा है। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सीए तरनजीत सिंह ने श्रीमती इंदरजीत कौर को शुभकामनाएं दीं। सचदेवा परिवार हमेशा स्कूल की मदद करता है और हर खुशी परिवार विशेष बच्चों के साथ सांझी करता है। इस अवसर पर श्रीमती इंद्रजीत कौर को सोसाइटी सदस्यों द्वारा सममानित किया गया। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चों की सेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं है। आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के सचिव हरबंस सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी और सचदेवा परिवार का धन्यवाद किया। श्रीमती इंद्रजीत कौर ने अपने परिवार के सभी सदस्यों को विनम्रता और सरलता के गुण दिए हैं जो जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस मौके पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी हास्टल कमेटी के चेयरमैन कर्नल गुरमीत सिंह, मलकीत सिंह महेरू, हरमेश तलवाड़, अमरदीप सिंह सचदेवा, श्रीमती नेहा सचदेवा, राम कुमार शर्मा, लोकेश खन्ना, प्रिंसिपल श्रीमती शैली शर्मा, कोर्स कोऑर्डिनेटर बरिंदर कुमार व अन्य मौजूद रहे।