सहायक कमिश्नर स्टेट टैक्स ने जिले की बार एसोसिएशन के साथ की बैठक

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार के कर विभाग के वित्त कमिश्नर (कर) के दिशा-निर्देशों पर सहायक कमिश्नर स्टेट टैक्स परमजीत सिंह के नेतृत्व में जिले भर में 10 फरवरी तक सर्विस सेक्टर के अनरजिस्टर्ड डीलरों को जीएसटी एक्ट 2017 के तहत पंजीकृत कराने हेतु विशेष सर्वेक्षण चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में  बुधवार सहायक कमिश्नर परमजीत सिंह ने ज़िला होशियारपुर की बार एसोसिएशन के साथ एक बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बार एसोसिएशन को इस विशेष सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया गया कि यह सर्वेक्षण पंजाब राज्य में व्यापार करने वाले सभी अनरजिस्टर्ड डीलरों को जीएसटी एक्ट 2017 के तहत पंजीकृत करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। बैठक में अधिकारियों ने बार एसोसिएशन के सदस्यों से अपील की कि वे सर्विस सेक्टर से जुड़े अधिक से अधिक अनरजिस्टर्ड डीलरों को पंजीकरण के लिए प्रेरित करें।यह कदम न केवल जीएसटी अनुपालन सुनिश्चित करेगा बल्कि व्यापार क्षेत्र में पारदर्शिता और सुगमता को भी बढ़ावा देगा। इस सर्वेक्षण के माध्यम से कर विभाग अनरजिस्टर्ड व्यापारियों को पंजीकृत करके, राज्य के राजस्व को सुदृढ़ बनाने और व्यापारिक गतिविधियों को कानूनी दायरे में लाने की दिशा में कार्यरत है। इस बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप कैहर, एडवोकेट प्रदीप डडवाल, एडवोकेट जसविंदर सिंह, चार्टर्ड अकाउंटेंट पी.के खन्ना, एडवोकेट राजेश कुमार, चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज मनजोत, एडवोकेट जसपाल सिंह, एडवोकेट अंकित रेखी, चार्टर्ड अकाउंटेंट रवि जैन, एडवोकेट करण कुमार भाटिया, अनिल कुमार सूद और  संदीप कुमार सेठी सहित अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।