डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में जिला वाटर व सैनीटेशन मिशन की बैठक

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल की अध्यक्षता में आज जिला वाटर व सैनीटेशन मिशन की बैठक जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में हुई। बैठक के दौरान कमेटी के कन्वीनर एक्सीयन सिमरनजीत सिंह खांबा की ओर से जिले में चल रहे ठोस कूड़ा प्रबंधन व तरल कूड़ा प्रबंधन के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और बाकी बचते कार्य करवाने के बारे में विचार विमर्श किया।डिप्टी कमिश्नर ने जिले में चल रहे ठोस कूड़ा प्रबंधन के कार्यों को जल्द पूरा करवाने के लिए उपस्थित ब्लाक विकास व पंचायत अधिकारियों को कहा व तरल कूड़ा प्रबंधन के कार्य टैंडर के माध्यम से करवाने के लिए कमेटी के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने इस संबंध में जल्द ही विचार विमर्श के अनुसार रिपोर्ट तैयार कर बैठक अगले सप्ताह करने के लिए कहा। इस मौके पर जिला विकास व पंचायत अधिकारी, डिप्टी सी.ई.ओ जिला परिषद, कार्यकारी इंजीनियर, जिले के सभी उप मंडल इंजीनियर्स, ब्लाक विकास व पंचायत अधिकारी, जिला सैनीटेशन सैल के ए.डी.एस.ओ व सी.डी.एस ने भाग लिया।

 

 

Previous articleछात्रा अदिति डडवाल
Next articleप्रदेश के लोगों को स्वस्थ माहौल देने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्धः करमजीत कौर