जिले में कुल 1563 पोलिंग बूथ, नए बूथ बनाने का नहीं प्राप्त हुआ प्रस्ताव: कोमल मित्तल

जिला चुनाव अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की पोलिंग स्टेशनों की रेशनेलाइजेशन व वोटर सूची के संशोधन संबंधी की बैठक

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज जिले के समूह राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ पोलिंग स्टेशनों की रेशनलाइजेशन व वोटर सूची के संशोधन-2024 संबंधी जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में बैठक की। उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) राहुल चाबा भी मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिले में 7 विधान सभा चुनाव क्षेत्रों में कुल 1563 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आयोग की हिदायतों के अनुसार एक पोलिंग स्टेशन में वोटरों की गिनती अधिक से अधिक 1500 निर्धारित की गई है। जिले में किसी भी पोलिंग बूथ की गिनती 1500 से अधिक न होने के कारण कोई भी नया बूथ बनाने का प्रस्ताव नहीं है। जिले के समूह चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों की ओर से संबंधित चुनाव विधान सभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों की ओर से पोलिंग स्टेशनों, ईमारतों के बदलाव, नया मोहल्ला (सैक्शन) संबंधी प्रस्ताव भेेजे गए हैं। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 39- मुकेरियां में 251 पोलिंग बूथ, विधान सभा क्षेत्र 40-दसूहा में 224 पोलिंग बूथ व विधान सभा क्षेत्र 41-उड़मुड़ में 221 पोलिंग बूथ हैं और उक्त तीनों विधान सभा क्षेत्रों में पोलिंग बूथों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 42-शाम चौरासी में 220 है और बूथ नंबर 189 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल हुसैनपुर बंद होने के कारण यह बूथ सरकारी एलीमेंट्री स्कूल गगनौली में शिफ्ट करने का प्रस्ताव है और रेशनलाइजेशन के बाद भी बूथों की गिनती में कोई परिवर्तन नहीं है। विधान सभा क्षेत्र 43-होशियारपुर में मौजूदा पोलिंग बूथों की गिनती 214 हैं और बूथ नंबर 019-सरकारी एलीमेंट्री स्कूलू जहान खेलां (पश्चिम की ओर) के सैक्शन नंबर 2-गांव बसी बाहियां के वोटरों की सुविधा को देखते हुए, यह सैक्शन नए बने बूथ नंबर 202-सरकारी एलीमेंट्री स्कूल, सिंघपुर में शिफ्ट किया जाता है। बूथ नंबर 161-सरकारी कालेज (उत्तर की ओर) बूथ में वोटरों की सुविधा के लिए 4 नए सैक्शन बनाने का प्रस्ताव भेजा जाता है, जिनमें कमालपुर गली नंबर 11, कमालपुर गली नंबर 21 व कमालपुर गली नंबर 22 है। बूथ नंबर 167- सरकारी एलीमेंट्री स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर की कुल वोटें 264 हैं। भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार एक बूथ बनाने के लिए कम से कम 300 वोटें जरुरी हैं। इस लिए इस बूथ के चार सैक्शनों की वोटों को बूथ नंबर 168-सरकारी एलीमेंट्री स्कूल रेलवे मंडी, होशियारपुर (पश्चिम की ओर) में शिफ्ट कर इक्_ा एक बूथ बनाया गया है। बूथ नंबर 183- सरदार बहादुर अमीं चंद आर्म फोर्स प्रैपेरटरी इंस्टीट्यूट, बजवाड़ा की कुल 601 वोटें हैं, इसमें से गांव अलाहाबाद की 558 वोटें है, गांव बजवाड़ा की 25 वोटें व गुरु नानक कालोनी बजवाड़ा की 18 वोटें हैं। इस बूथ में वोटरों की सुविधा को देखते हुए दो नए सैक्शन गांव बजवाड़ा व गुरु नानक कालोनी बजवाड़ा बनाया जा रहा है। बूथ नंबर 201-सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बिलासपुर में दो सैक्शन गांव बिलासपुर व गांव सिंघपुर हैं। गांव सिंघपुर की कुल 379 वोटें हैं व वोटरों को यहां से बूथ की दूरी करीब दो किलोमीटर से ज्यादा है। इस लिए सरकारी एलीमेंट्री स्कूल, गांव सिंघपुर में नया बूथ बनाया जा रहा है। रेशनलाइजेशन के बाद उक्त विधान सभा क्षेत्र में भी बूथों की गिनती में कोई परिवर्तन नहीं है।

जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 44-चब्बेवाल में पोलिंग बूथों की गिनती 205 हैं और विधान सभा चुनाव 2022 से पहले मौजूद बूथ नंबर 13- सरकारी एलीमेंट्री स्कूल मरनाईयां कलां में था, परंतु उस समय बूथ को जाने वाला रास्ता कच्चा होने के कारण बूथ सरकारी मिडिल स्कूल में शिफ्ट किया गया था, परंतु अब यह सडक़ पक्की बना दी गई है और पोलिंग पार्टी की बस आराम से बूथ के पास जा सकती है। गांव के वोटरों की सुविधा के लिए पोलिंग बूथ दोबारा सरकारी एलीमेंट्री स्कूल मरनाईयां कलां में बनाया जाना है। मौजूदा बूथ नंबर 41-42 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल मेहटियाणा के कमरे छोटे व तंग होने के कारण चुनाव के समय वोटरों की भीड़ जमा हो जाती है। इस लिए साथ ही लगते सरकारी हाई स्कूल मेहटियाणा में बूथ शिफ्ट किया जा रहा है। मौजूदा बूथ नंबर 85 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल महिमदोवाल का कमरा तंग है, जिस कारण पोलिंग पार्टी व वोटरों को चुनाव के समय मुश्किल आती है। इस लिए मौजूदा बूथ के साथ लगते सरकारी मिडिल स्कूल, महिमदोवाल में शिफ्ट किया जा रहा है। मौजूद बूथ नंबर 124 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सैदपुर बंद होने के कारण बूथ सरकारी मिडिल स्कूल नौनितपुर में शिफ्ट किया जा रहा है। बूथ नंबर 190-191-192 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल पंजौड़ में 3 बूथ एक स्थान पर होने के कारण वोटिंग के समय काफी भीड़ हो जाती है व पोलिंग पार्टियों की रिहायश के लिए भी दिक्कत है। इस कारण साथ ही लगते सरकारी हाई स्कूल पंजौड़ में बूथ शिफ्ट किया जा रहा है। रेशनलाइजेशन के बाद विधान सभा क्षेत्र में बूथों की गिनती में कोई परिवर्तन नहीं है। विधान सभा क्षेत्र 45-गढ़शंकर में मौजूदा पोलिंग बूथों की गिनती 228 है और बूथ नंबर 39, 40 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल, टूटो मजारा के पोलिंग बूथों को सरकारी हाई स्कूल टूटो मजारा में बदला जाना है। बूथ नंबर 50, 51 सरकारी मिडिल स्कूल, सैलाखुर्द से हाई स्कूल अपग्रेड होने के कारण पोलिंग बूथों के नाम बदले जाने हैं। बूथ नंबर 204 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल पनाम पोलिंग बूथ के कमरे को इस स्कूल की ईमारत में ही दूसरे कमरे में पोलिंग बूथ तब्दील किया जाना है। रेशनलाइजेशन के बाद उक्त विधान सभा क्षेत्र में भी बूथों की गिनती में कोई परिवर्तन नहीं है। कोमल मित्तल ने इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से योग्यता तिथि 01.01.2024 के आधार पर वोटर सूचियों के संशोधन का प्रोग्राम प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि प्राप्त प्रोग्राम के अनुसार 21 अक्टूबर दिन शनिवार, 22 अक्टूबर रविवार, 18 नवंबर शनिवार व 19 नवंबर रविवार को कुल चार दिनों के लिए बूथ लैवल अधिकारियों की ओर से जिले के सभी पोलिंग स्टेशनों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इन विशेष कैंपों के दौरान कोई भी योग्य व्यक्ति नई वोट बनाने, वोट कटवाने, वोट में संशोधन करवाने व वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोडऩे के लिए  www.nvsp.in व Voter helpline App पर आनलाइन फार्म भरे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में पी.डब्लयू.डी, थर्ड जैंडर व्यक्तियों को वोटें बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए।उन्होंने इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपील करते हुए कहा कि वे पोलिंग बूथों पर बूथ लैवल अधिकारियों की सहायता के लिए बूथ लैवल एजेंटों की नियुक्ति जरुर करें। इस मौके पर तहसीलदार चुनाव हरमिंदर सिंह, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, हरप्रीत कौर, लखबीर सिंह, मेघा मेहता के अलावा इंडियन नेशनल कांग्रेस से राजेश गुप्ता, आम आदमी पार्टी से जसपाल सिंह, बहुजन समाज पार्टी से मदन सिंह बैंस, भाजपा से भूषण कुमार शर्मा व जोगेश कुमार भी मौजूद थे।