मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए किए गए हैं विशेष प्रबंध
डिप्टी कमिश्नर ने किसानों को निर्धारित नमी वाला धान ही मंडियों में लाने की अपील की
किसानों को पराली को आग न लगाकर उसके योग्य प्रबंधन करने का किया आह्वान
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि जिले में धान की खरीद की सुचारु रुप से खरीद शुरु हो गई है और मंडियों में आने वाली फसल खरीद एजेंसियों के ओर से खरीदी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले की मंडियों में 9977 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से 6158 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक खरीदे गए धान में पनग्रेन की ओर से 2695 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी तरह मार्कफैड की ओर से 488, पनसप की ओर से 323, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन की ओर से 1871, एफ.सी.आई. की ओर से 781 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। सरकार की ओर से खरीदी गई फसल की अदायगी साथ-साथ करने की हिदायतों को खरीद एजेंसियों की ओर से जमीनी स्तर पर लागू किया जा रहा है। फसल की लिफ्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है व अधिकारियों को धान की लिफ्टिंग साथ-साथ करने के निर्देश दिए गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में 65 खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें किसानों की सुविधा के लिए सभी जरुरी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल के साथ-साथ खरीद व अदायगी यकीनी बनाने के लिए खरीद प्रक्रिया की रोजाना समीक्षा की जाती है। समूची खरीद प्रक्रिया के दौरान किसी को भी कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने जिले के समूह किसानों को अपील की कि वे परेशानी से बचने के लिए अपनी फसल पूरी तरह से सूखा कर ही मंडियों में लाएं। उन्होंने किसानों को कहा कि वे रात 7 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइनों के साथ धान की कटाई न करवाएं, क्योंकि इससे फसलों में नमी की मात्रा बढ़ जाती है, जिस कारण खरीद एजेंसियां अधिक नमी वाली फसल खरीदने से असमर्थ होती है। उन्होंने यह भी अपील की कि बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम वाली कंबाइनों से कटाई न की जाए। उन्होंने कहा कि फसल की कटाई के बाद पराली व फसलों के अवशेषों को आग न लगाकर इसका योग्य प्रबंधन किया जाए। उन्होने कहा कि इस संबंधी जिले में पाबंदी के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।