किसानों के बैंक खातों में अब तक की जा चुकी है 401.76 करोड़ रुपए की सीधी अदायगी

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि जिले की मंडियों में निर्विघ्न गेहूं की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले की मंडियों में पहुंचे 100 प्रतिशत गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले की मंडियों में 192015 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है और अलग-अलग एजेंसियों की ओर से 192015 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन की ओर से 54822 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 42441, पनसप की ओर से 46844, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 2707, एफ.सी.आई. की ओर से 15725 मीट्रिक टन गेहूं व व्यापारियों की ओर से 5045 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अब तक किसानों के बैंक खातों में 401.76 करोड़ रुपए की सीधी अदायगी की जा चुकी है। डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए मंडियों में गेहूं की लिफ्टिंग में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जागी व मंडियों से गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। कोमल मित्तल ने कहा कि किसान से अपील करते हुए कहा कि वे रात में गेहूं की कटाई न करें। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए वे मंडियों में सूखा कर ही गेहूं लाएं। उन्होंने कहा कि किसान गेहूं की नाड़ को आग न लगाएं, बल्कि इसका खेत में ही प्रबंधन किया जाए। उन्होंने कहा कि नाड़ व अवशेष को आग लगाने से जहां वातावरण दूषित होता है, वहीं जमीन की उपजाऊ शक्ति भी कम होती है।

Previous articleमतदान जागरूकता कैंप में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए चेयरमैन कुमार सैनी
Next articleगुजरात में गरजे पीएम मोदी, राहुल पर कसा तंज