होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): सेवा केंद्रों में सबसे कम लंबित मामलों के साथ जिला होशियारपुर ने पंजाब में पहला स्थान प्राप्त किया है। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले एक साल में जिला होशियारपुर के सेवा केंद्रों में कुल 3,09,051 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 3,04,020 का निपटारा किया जा चुका है। इस अद्वितीय उपलब्धि का श्रेय जिला प्रशासन के निरंतर प्रयासों को जाता है। उन्होंने बताया कि सेवा केंद्रों में सबसे कम 0.07 प्रतिशत पेंडेंसी के साथ जिला होशियारपुर प्रदेश में अग्रणी बना हुआ है। इसके अलावा सैंडबैक मामलों की संख्या भी सबसे कम 0.5 प्रतिशत है, जिससे होशियारपुर की सेवा प्रणाली का उत्कृष्ट प्रदर्शन सामने आता है। इस सफलता के लिए डिप्टी कमिश्नर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की तथा भविष्य में भी इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला आई.टी मैनेजर करमजीत सिंह ने बताया कि होशियारपुर में स्थित 28 सेवा केंद्रों में लगभग 433 प्रकार की सेवाएं उपलब्ध हैं। जिनसे नागरिक समय-समय पर लाभान्वित हो रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, सेवा केंद्रों में समय-समय पर नई सेवाओं को भी जोड़ा जा रहा है। सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने जि़ला प्रशासकिय परिसर होशियारपुर, एस.डी.एम कार्यालय मुकेरियां, गढ़शंकर और तहसील कॉम्प्लेक्स दसूहा, टांडा में स्थित सेवा केंद्रों को रविवार को भी खुला रखने की व्यवस्था की है।