फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): जिला प्लेसमेंट अधिकारी डा. वरुण जोशी ने सोसवा पंजाब के सहयोग से सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में स्कीम नंबर 3, होशियारपुर रोड, फगवाड़ा में चलाए जा रहे वोकेशनल सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं को रोजगार विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को सरकार की स्वरोजगार योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया और आश्वासन दिया कि सभा को भागीदार बनाकर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा करने वाली महिलाओं को सरकारी प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे, जिसकी प्रक्रिया चल रही है।उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवा अपनी रुचि के अनुसार किसी भी व्यवसाय में प्रशिक्षण लेकर सरकार की आसान ऋण योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। ऐसा करने से वे स्वयं कर्मचारी न रहकर अन्य बेरोजगारों को नियोक्ता के रूप में रोजगार दे सकेंगे। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छोटे कारोबार ही बड़े व्यवसायों का आधार बनते हैं। इसके अलावा उन्होंने विदेश जाने की इच्छुक छात्रों को गलत एजेंटों से सावधान करते हुए कहा कि अगर वे विदेश जाना ही चाहती हैं तो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंटों के माध्यम से सारी पूछताछ करने के बाद ही पैसे और पासपोर्ट दें। सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह ने डा.वरुण जोशी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह समय-समय पर आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं का मार्गदर्शन करते रहें। सभा की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मनदीप बस्सी, साहिबजीत साबी, राज कुमार राजा, जशन मेहरा, मैडम पूजा सैनी, मैडम तनु, मैडम सपना शारदा, मैडम रमनदीप कौर, सलोनी, गीतिका, मनप्रीत, राजवीर कौर, हरप्रीत कौर, प्रिया, बलविंद्र, हर्षदीप कौर, ईशा, पायल, तानिया, अमनदीप कौर, एशलीन, मुस्कान, गुरप्रीत, मनीषा, गगनदीप कौर, सिमरन, रमनजोत, नीतू, आरती, प्रभजोत कौर, सोनिया, भुपिंद्र, रूबल, सिमरनजीत कौर, अंजू, अनु कलसी, कोमल, सुमन, हरजोत कौर, पूजा आदि उपस्थित थे।