एबी शुगर मिल रंधावा के सीजन की शुरुआत करने पर लोगों में खुशी की लहर : चौधरी कुमार सैनी
दसूहा,(राजदार टाइम्स):
ए.बी शुगर मिल रंधावा के अध्यक्ष बलवंत सिंह ग्रेवाल की सूचना के तहत सीजन 2024-25 शुरू हो गया है। इस दौरान श्री आखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत मिल शुरू हुई। याद रहे कि यह मिल पहले 1994 में कॉपरेटिव सेक्टर में संस्थापक चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी की अध्यक्षता में पंजाब शुगर फेड के सहयोग से शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा सभी 15 मिल्स को चलाने के आदेश जारी किए गए थे और यह मिल प्रबंधकों द्वारा सबसे पहले यानी 2 दिसंबर को शुरू करने के फैसले की प्रशंसा की गई। मिल के मौजूदा मालिकों ने पिछले सभी सीजन में लोगों को समय पर भुगतान करने का रिकॉर्ड बनाया है। यह मिल स्व: कमल चौधरी, स्व: सरदार क्रिपाल सिंह मेंबर पार्लियामेंट, स्व:महंत राम प्रसाद पूर्व मंत्री, स्व: संपूर्ण सिंह और स्व:जगदीश सिंह रंधावा की मेहनतों का नतीजा है।