होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जल शक्ति अभियान को क्रियान्वित करने वाले विभिन्न विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में विनय कुमार प्रजापति निदेशक एम.ओ.पी.एस.डब्लयू और केंद्रीय भूजल विभाग के तकनीकी अधिकारी विद्या नंद नेगी, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) गुरप्रीत सिंह गिल, एनजीओ पंडित जगतराम मेमोरियल फोर्स ट्रस्ट के संजीव शर्मा मौजूद रहे। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) गुरप्रीत सिंह गिल ने जिला होशियारपुर में जल शक्ति अभियान के तहत की गई गतिविधियों, मिट्टी के प्रकार, जलवायु, पानी गिरने की गहराई, जल संरक्षण और जिले की जल संरक्षण योजना के लिए आयोजित जागरूकता शिविरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और केंद्र के नोडल अधिकारियों के साथ जल शक्ति अभियान के तहत सफलता की कहानियां साझा की।