पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने अधूरी अधिसूचना की जलाई प्रतियां
कर्मचारियों का गुस्सा अपने चरम पर
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति इकाई के अध्यक्ष रजत महाजन व महासचिव सतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य कमेटी के निर्देशानुसार मुकेरियां के विभिन्न स्कूलों एवमं संस्थानों में पुरानी पेंशन बहाली की अधूरी अधिसूचना की प्रतियां जलाई गईं। उपरोक्त नेताओं ने कहा कि 18 नवंबर 2022 को पंजाब सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक अधिसूचना जारी की गई थी, जो एक अधूरी अधिसूचना ही साबित हुई है, क्योंकि आज तक न तो इस अधिसूचना की एस.ओ.पी जारी हुई है और न ही इस अधिसूचना से पंजाब के किसी भी कर्मचारी की पेंशन बहाल हो सकी है। इस आधी-अधूरी अधिसूचना के विरोध स्वरूप आज राज्य कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक के सभी स्कूलों व विभिन्न कार्यालयों में काले कपड़े पहन कर व काले बिल्ले लगा कर इस अधिसूचना की प्रतियां फूंकी गई।

उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत एन.पी.एस खाते बंद करके जी.पी.एफ खाते खोलने चाहिए और जल्द से जल्द अधिसूचना लागू करनी चाहिए। जब तक पंजाब सरकार पुरानी पेंशन बहाली के लिए एस.ओ.पी जारी नहीं करती, तब तक ये प्रदर्शन जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर पंजाब के कोने-कोने में प्रदर्शन किया जाएगा और उनका घेराव भी किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ बलविंदर टाक, बृज मोहन, जसवीर सिंह, मधु बाला, शशि पाल, वैष्णव कुमार, विनोद कुमार, गुरपाल सिंह, रविंद्र सिंह, गुलविंदर सिंह, सतिंदर मोहन, सर्बजीत कौर, जीवन बाला, सुरिंदर सिंह के अलावा अन्य भी उपस्थित थे।