कहा, मोदी सरकार अरबपतियों का कर्ज तो कर सकती है माफ मगर किसान मजदूरों का नहीं यह दोगलापन नहीं चलेगा
नशा व गैंगस्टर भी राष्ट्रीय स्तर पर पहँुच गया है, जिससे हैं सारे परेशान
अजनोहा/होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): कौन चाहता है कि अपने परिवार को छोड़ कर सडक़ों पर राते गुजारे मगर अपने हक्को के लिए व जालिम सरकारों को नींद में से उठाने के लिए कभी-कभी कड़े निर्णय व सर्घष करना ही पड़ता है। यह शब्द किसान मजदूर सर्घष कमेटी पंजाब के जिलाध्यक्ष परमजीत सिंह भूल्ला ने गांव अजनोहा में एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर सर्घष कमेटी पंजाब द्वारा दिल्ली में होने जा रहे रोष प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। उनकी मांगे हैं कि किसानों व मजदूरों का सारा कर्ज माफ किया जाए। एक तरफ तो बड़े उद्योगपतियों अड़ानी, अंबानी जैसों के अरबों रूपए के कर्ज माफ कर उन्हें राहत दी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ साईक्र ोफाईनैंस कंपनियाों वेले 20-20, 25-25 हजार के कर्ज के लिए मजदूरों परिवारों को तंग परेशान करते हैं। यह दोगलापन नहीं चलेगा भारत देश में। इसी प्रकार से ही किसानों की जमीने बैंकों द्वारा छीनने की तैयारी है, किसान एमएसपी की गरंटी चाहता है, बिजली संशोधन बिल रद्द हो, लखीमपुर खिरी के शहीदों को न्याय मिले तथा राष्ट्रीय स्तर पर बिक रहा है, गैंगस्टर भी राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को धमका कर अपना काम कर रहे हैं जोकि बिल्कुल बंद होना चाहिए। परमजीत भुल्ला ने कहा कि देश का किसान, मजदूर एक बार फिर से 13 फरवरी को दिल्ली की सरहदों पर बैठने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक केन्द्र की मोदी सरकार किसानों वजदूरों की मांगे नहीं मानती यह संघर्ष जारी रहेगा। इस समय पर कमलजीत कौर, सतनाम कौर, सुनीता देवी, हरदीप कौर, सरोज राणी सर्बजीत कौर, कश्मीर कौर, हरभजन सिंह, सुरिन्द्र सिंह, गुरचरण सिंह अवतार सिंह, अमरीक सिंह, सुखविन्द्र सिंह, अरविन्द्र कौर के अलावा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Previous articleਗਤਕੇ ਵਿੱਚ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਪੱਧਰ ਤੇ ਗੋਲਡ ਮੈਡਲ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰਨ ਵਾਲਾ ਜੀਆਰਡੀ ਸਕੂਲ ਦਾ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਦਮਨ ਦੀਪ ਸਿੰਘ
Next articleभगवंत मान सरकार के दावे हवा हवाई: अविनाश राय खन्ना