कहा, सरकारों को क्यों दिखाई नहीं देता फैकट्रियों से निकला वाला धूआ, जबकि किसानों पर लगाया जा रहा है जुर्माना
जिलाधिश कार्यलाय के समक्ष लगाया जाएगा पक्का धरना किसान मजदूर सघर्ष कमेटी द्वारा
दसूहा,(राजदार टाइम्स):
किसान मजदूर सघर्ष कमेटी की एक विशेष बैठक राज्य नेता सविन्द्र सिंह चौटाला के दिशानिर्देशों अनुसार जिलाध्यक्ष परमजीत सिंह भूल्ला की अध्यक्षता में बेट क्षेत्र के गांव सफदरपुर में हुई। इससे पहले गांव लालेवाल व आलमपुर आदि में किसानों की बैठक की गई। बैठक में किसानों की आढ़तियों द्वारा की जा रही आर्थिक लूट पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली की कड़े शब्दों में निंदा की गई। अपने सम्बोधन में किसान मजदूर सघर्ष कमेटी के जिलाध्यक्ष परमजीत सिंह भूल्ला ने कहा कि आढ़तियों द्वारा किसानों से एक क्विंटल धान के पिछे दो-दो सौ रूपए लिए जा रहे है कि शैलर मालिक उनसे पैसे मांगते हैं और शैलर वाले यह बोल कर यह कहते थे कि उनके पास जगह नहीं है। जगह वाली लड़ाई अब कट तक पहँुच गई है। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर सघर्ष कमेटी ने यह निर्णय ले लिया है कि कड़ी मेहनत करने वाले किसान की आर्थिक लूट किसी भी किमत पर बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके संगठन ने यह कार्यक्रम बनाया था कि एसडीएम दसूहा के कार्यलाय के समक्ष एक पक्का मोर्चा (धरना) लगा कर कड़ा सघर्ष, उस समय तक किया जाएगा, जब तक कि किसानों का पैसा उनके खातों में नहीं आ जाता व आढ़तियों व शैलर वालों द्वारा की जा रही यह आर्थिक लूट बंद नहीं हो जाती। मगर अब यह धरना जिलाधीश के कार्यलाय के समक्ष होशियारपुर में लगाया जाएगा। यह उस समय तक जारी रहेगा, जब तक किसानों का एक-एक पैसा उनके खाते में नहीं डाला जाता। उन्होंने सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारों को फैकट्रियों द्वारा फैलाया जा रहा धूआ क्यों नही दिखाई देता, जब्कि किसान मजबूरी वश अपने खेतों में आग लगाने के लिए मजबूर है तो सरकार द्वारा किसानों पर मामले दर्ज कर उन्हें तंग परेशान किया जा रहा है। जिसकी उनका संगठन कड़े शब्दों में निंदा करता है। परमजीत सिंह भूल्ला ने कहा कि इसी प्रकार से डीएवीपी खाद की भी किसानों को मुश्किल पेश आ रही है, जिसका कि सरकार कोई समाधान नहीं निकाल पा रही। इन सभी माँगों को ले कर वह पक्का धरना जिलाधीश के कार्यलाय के समक्ष होशियारपुर में लगाने जा रहे है। बैठक में सरपंच लाभ सिंह, अनुप सिंह, रत्न सिंह, करनैल सिंह, बलबीर सिंह, लखविन्द्र सिंह, मदन सिंह, कमलजीत सिंह, अनोख सिंह, नम्बरदार जीवन सिंह, शमशेर सिंह, सतनाम सिंह, गुरजीत सिंह, चमेल सिंह, सुरिन्द्र सिंह बलविन्द्र सिंह के अलावा भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।