होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों पर विधान सभा क्षेत्र 044 चब्बेवाल के उप चुनाव के मद्देनजर सोमवार जनरल पर्यवेक्षक 2011 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी तपस कुमार बागची की मौजूदगी में एन.आई.सी. कार्यालय, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में माइक्रो पर्यवेक्षकों की दूसरी व पोलिंग स्टाफ की तीसरी रेंडेमाइजेशन हुई। रेंडेमाइजेशन के दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम-अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल चाबा भी मौजूद थे। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चब्बेवाल विधान सभा उप चुनाव के मद्देनजर विधान सभा क्षेत्र में 29 स्थानों पर माइक्रो पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी पर्यवेक्षक विधान सभा क्षेत्र के नाजुक, संवेदनशील, शैडो एरिया वाले बूथों की निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पोलिंग स्टाफ की रेंडेमाइजेशन कर विधान सभा के 205 पोलिंग बूथों के लिए 205 पोलिंग पार्टियां बना दी गई है। उन्होंने कहा कि नियुक्त किए गए चुनावी स्टाफ को अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभानी चाहिए व गर्व महसूस होना चाहिए कि वह चुनाव प्रणाली का हिस्सा बन रहे हैं। राहुल चाबा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से उप चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि चब्बेवाल विधान सभा उप चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा व वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इस मौके पर डी.आई.ओ. प्रदीप सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी (से) धीरज वशिष्ट, चुनाव तहसीलदार सर्बजीत सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Home Daily News जनरल पर्यवेक्षक की उपस्थिति में हुई माइक्रो पर्यवेक्षकों की दूसरी व पोलिंग स्टाफ की तीसरी रेंडेमाइजेशन