मेले के अच्छे प्रबंधनों के लिए समस्त जिला प्रशासन बधाई का पात्र : ढोसीवाल
डीसी और एसएसपी को मिल कर दी जाएगी बधाई 

श्री मुक्तसर साहिब,(विपन मित्तल): हर वर्ष की तरह इस बार भी शहर में माघी का त्योहार बहुत ही धार्मिक श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। देश विदेश से लाखों की संख्या में संगत ने माघी मेले में शिरकत की। श्रद्धालूओं ने स्थानीय गुरूद्वारा श्री टुट्टी गंढी साहिब समेत विभिन्न गुरूद्वारा साहिबानों में सीस झुकाया और पावन सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने मेला ग्राउंड में विभिन्न प्रकार से आनंद लिया। सैंकड़ों की संख्या में नजदीकी क्षेत्रों में संगत के लिए लंगर लगाए गए थे। शहर में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए विस्तार पूर्वक रूट प्लान तैयार किया गया। मेले दौरान अमन चैन कायम रखने के लिए शहर को कुछ जोनों में बांटा गया था। पुलिस की मुश्तैदी के लिए टॉवर स्थापित किए गए थे। घोड़ स्वार पुलिस मुलाजिमों के विशेष दसते गशत करते रहे। जिला प्रशासन की मुश्तैदी से मेले दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई और मेला अमन अमान से गुजर गया। जिला सिविल और पुलिस प्रशासन द्वारा मेले संबंधी उठाए गए सार्थिक प्रबंधों की बदौलत शहर में कहीं भी किसी प्रकार की गैर समाजिक कार्रवाई देखने को नहीं मिली। समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के प्रधान प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल समेत सभी पदाधिकारियों और मैंबरों ने माघी मेले के अच्छे प्रबंधनों के लिए डिप्टी कमिश्नर डॉ. रूही दुग्ग आई.ए.एस. और एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीना आई.पी.एस. की प्रशंसा करते हुए बधाई दी है। आज यहां प्रधान ढोसीवाल ने कहा है कि पूरे जिले को डिप्टी कमिश्नर और जिला पुलिस मुखी की प्रबंधकीय कार्यशैली पर गर्व है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि जल्द ही मुक्तसर विकास मिशन के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी से मुलाकात करके उनको बधाई दी जाएगी और सम्मानित किया जाएगा।