लंगर खुशी से लगाएं हजूर, पर सफाई का ख्याल रखें जरूर : ढोसीवाल
विकास मिशन द्वारा अपील

श्री मुक्तसर साहिब,(राजदार टाइम्स): आने वाले कुछ दिनों में स्थानीय शहर में माघी का त्योहार बहुत श्रद्धा और आस्था से मनाया जाता है। लाखों की संख्या में देश विदेश के श्रद्धालू यहां नत्मसतक होने के लिए आते हैं। शहर के सभी गुरूद्वारों में भारी भीड़ होती है। माघी मेले दौरान श्रद्धालू व्यक्तिओं और संस्थाओं द्वारा आम जनता के लिए चाय, पकौड़े और दाल रोटी आदि समेत बड़ी संख्या में लंगर लगाए जाते हैं। इन लंगरों समय आम तौर पर डिस्पोजेबल बरतनों का उपयोग किया जाता है, परंतु देखने में आया है कि उपयोग के बाद यह डिस्पोजेबल बरतन सही ढंग से संभाले नहीं जाते। सडक़ों पर ईधर-उधर फेंक दिए जाते हैं। ऐसा किए जाने से जहां गंदगी फैलती है वहीं प्रदूषण में भी बढ़ौत्रि होती है। समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के प्रधान प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल ने लंगर लगाने वाले श्रद्धालूओं को सफाई का खास ख्याल रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लंगर के नजदीक बड़े-बड़े डस्टबिन या बड़े-बड़े बोरे रखे जाए ताकि इस्तेमाल किए डिस्पोजेबल बरतनों को इनमें रखा जा सके। उन्होंने यह भी अपील की है कि लंगर लगाने के लिए सही स्थान का चुनाव किया जाए, जहां ट्रैफिक में किसी प्रकार की रूकावट न आए। प्रधान ढोसीवाल ने आम लोगों को भी अपील की है कि मेला माघी दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की इमानदारी से पालना करके प्रशासन का सहयोग किया जाए। ऐसा करके अमन, शांति और धार्मिक आस्था पूरी तरह से कायम रखी जा सकती है