जगदीप सिंह बने एएसआई, एसएसपी ने लगाए स्टार
दसूहा,(राजदार टाइम्स): हवालदार जगदीप सिंह को पंजाब पुलिस ने तरक्की दे कर एएसआई बना उनके कंधे पर स्टार लगाए। एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल ने जगदीप सिंह के कंधे पर लगाते हुए उन्हें बधाई दी। एएसआई जगदीप सिंह ने कहा कि वह पुलिस विभाग द्वारा दिए गए पद की गरिमा को कायम रखते हुए भविष्य में भी अपनी डियूटी पूरी लग्न, निष्ठा तथा ईमानदारी से निभाएंगे।