बच्चों ने श्रीराम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी की वेशभूषा धारण कर उनके जीवन के नैतिक मूल्यों को दर्शाया और किया नाटक प्रस्तुत
दसूहा,(राजदार टाइम्स): दशहरे के उपलक्ष्य में जगत ज्योति पब्लिक स्कूल उस्मान शहीद में स्कूल प्रबंधन व स्कूल प्रिंसिपल के दिशा निर्देशानुसार स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा बाहरवीं तक के छात्रों ने सामूहिक रूप से बड़े हर्षोल्लास के साथ दशहरा पर्व मनाया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे सजे हुए थे, राम, सीता मईया, लक्ष्मण तथा हनुमान जी की वेशभूषा में बेहद मनमोहक व खुबसूरत लग रहे थे। करवाए गए कार्यक्रम दौरान कक्षा तीसरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों ने भगवान श्री राम चन्द्र जी के जीवन ुप प्रकाश डालते हुए कविताएं भाषण व गान प्रस्तुत किया।
इसके अलावा कक्षा यूकेजी के बच्चों ने श्रीराम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी की वेशभूषा धारण कर उनके जीवन के नैतिक मूल्यों को दर्शाया और नाटक प्रस्तुत किया। कक्षा नर्सरी, एल.के.जी के बच्चों द्वारा भजनों पर अपनी मनमोहक आदाओं से नृत्य प्रस्तुत किया गगा। दशहरा पर्व पर बच्चों को बधाई देने के लिए स्कूल के डायरैक्टर इकबाल सिंह चीमा, स्कूल चेयरमैन रविन्द्रपाल सिंह चीमा, प्रिंिसपल शमिता, दशमेश पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल जगजीत कौर व सोनियां उप्पल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
स्कूल डायरैक्टर ने छात्रों को दशहरे पर्व की सीख बुराई पर अच्र्छा की जीत पर चलने के लिए प्रेरणादायक भाषण दिया व सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में समूह स्टाफ विजय लक्ष्मी, रमीना, पूनम, हरप्रीत, सिम्मी, बलजिन्द्र कौर, रूचि, सर्वजीत कौर, सिमरन, मनप्रीत कौर, मनदीप कौर, परमिन्द्र कौर, जसप्रीत कौर, गोल्ड़ी, रविन्द्र सिंह, कोमलप्रीत कौर, जोवनप्रीत सिंह, रमनदीप कौर के अलावा अन्य स्टाफ भी उपस्थित था।